भभुआ, नवम्बर 4 -- अधौरा। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एमआई पटेल ने मंगलवार को अधौरा प्रखंड में बने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने यूपी-बिहार की सीमा सिकरवार के पास बने चेकपोस्ट का निरीक्षण कर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व जवानों को वाहनों की सघनता से जांच करने का निर्देश दिया, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके। उन्होंने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को भी देखा। व्यय प्रेक्षक ने मीडिया कोषांग का किया निरीक्षण भभुआ। व्यय प्रेक्षक प्रशांत रोकड़े द्वारा मंगलवार को मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया तथा टीवी न्यूज चैनलों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया कि प्रचार-प्रसार एवं विज्ञापन से जुड़ी सभी गतिविधियां निर्वाचन आयो...