बांका, अगस्त 31 -- बांका, वरीय संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा द्वारा द्वितीय भ्रमण के क्रम में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के उपस्थिति में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों के साथ बैठक की गई। बैठक के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल बाँका जिला के अध्यक्ष / सचिवों के साथ समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक की गई। जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा करते हुए सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से बारी-बारी से सुझाव प्राप्त किया गया। सभी राजनैतिक दलों द्वारा दावा आपत्ति अवधि में बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी निर्वाचक निबं...