मधुबनी, अक्टूबर 25 -- झंझारपुर। राजनगर (अ.जा.) विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक रमेश वर्मा ने शुक्रवार को अंधराठाढ़ी प्रखंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 278, 279, 280, 282, 283, 290, 291, 294, 326 और 327 पर न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान, मतदान केंद्र 326 और 327 के प्रवेश द्वार पर बने रैंप को ठीक करने और उसके बगल में रेलिंग लगाने का निर्देश दिया गया, साथ ही पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखने और सड़क किनारे बैरिकेडिंग कराने का भी निर्देश दिया गया। मतदान केंद्र संख्या 282 की सुविधाओं पर प्रेक्षक ने संतुष्टि व्यक्त की, जबकि 278, 279 और 280 पर उपलब्ध सुविधाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई। उपस्थित शिक्षकों को दो दिनों के भीतर रैंप और रेलिंग लगाने के साथ-साथ टूटे फर्श को भी ठीक कराने का निर्देश दिया...