अररिया, अक्टूबर 12 -- अररिया, संवाददाता शनिवार को समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में डीएम ने प्रेक्षक कोषांग के अधिकारियों और संभावित लाइजन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए। दी गई जानकारी अनुसार बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों के संभावित लाइजन पदाधिकारियों सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेक्षकों के आगमन, ठहराव, आवागमन, समन्वय और आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना सभी पदाधिकारियों की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। इस दौरान प्रेक्षक कोषांग की तैयारियों की समीक्षा भी की गई और आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...