बिहारशरीफ, नवम्बर 2 -- प्रेक्षक और प्रतिनिधियों के सामने ईवीएम की हुई जांच ईवीएम कमिशनिंग में नहीं मिली कोई गड़बड़ी जिला निर्वाचन पदाधिकारी की मौजूदगी में हुई मशीनों की जांच फोटो : डीएम : कलेक्ट्रेट में रविवार को ईवीएम की जांच प्रणाली में शामिल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में छह नवंबर को मतदान होने हैं। इसके लिए ईवीएम की कमिशनिंग हो चुकी है। मशीनों की जांच कर उसकी पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता तरीके से अभिकर्ताओं व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने की जा रही है। कलेक्ट्रेट में प्रेक्षकों व अभिकर्ताओं के सामने रविवार को रैंडम तरीके से ईवीएम की जांच की गयी है। ईवीएम कमिशनिंग के बाद उसकी जांच में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। जिला निर्वाच...