छपरा, नवम्बर 1 -- सारण में विधानसभावार सामान्य , पुलिस व व्यय प्रेक्षक तैनात दिन में सुबह 10 से 11 बजे तक रहेंगे प्रेक्षक रहेंगे उपलब्ध मतदाता और प्रत्याशी कर सकेंगे आसानी से मुलाकात छपरा,नगर प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव का सफल एवं सुचारु संचालन करने के लिए सारण जिले में 13 प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनमें सामान्य, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक हैं। चुनाव से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए प्रेक्षकों से स्वयं मिलकर या फोन पर शिकायत की जा सकती है। जिला प्रशासन द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकों के आवासन स्थल और संपर्क नंबर जारी किया गया है। एकमा विधानसभा क्षेत्र के लिये आईएएस गंधम चंद्रुडु, जिला अतिथि गृह, कमरा संख्या तीन, मोबाइल संख्या 8539977676 है। म...