पूर्णिया, अक्टूबर 23 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्णिया जिला अंतर्गत सातों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु विधानसभावार सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। प्रेक्षकों द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश एवं आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसी कड़ी में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत की मौजूदगी में प्रेक्षकों की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्य एवं कोषांगों के सफल संचालन के क्रियान्वयन के लिए सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों तथा सभी निर्वाची पदाधिकारियों के स...