अररिया, नवम्बर 4 -- विधान सभावार और कमिशनिंग कार्य के संपूर्ण व्यवस्थाओं की बारीकी से की समीक्षा अररिया, संवाददाता 11 नवंबर को जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को डीएम अनिल कुमार और एसपी अनजानी कुमार के साथ सभी सामान्य प्रेक्षकों ने डिस्पैच सेंटर और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधान सभावार और कमिशनिंग कार्य के संपूर्ण व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में सामान्य प्रेक्षक के रूप में नरपतगंज के लिए नेहा माव्र्या, रानीगंज के लिए विजय दयाराम के, फारबिसगंज के लिए वी कलैयारासी, अररिया के लिए संजीव सिंह, जोकीहाट के लिए एस मलारविझी और सिकटी विधानसभा क्षेत्र के लिए इन्द्रमणि त्रिपाठी नियुक्त किए गए ...