छपरा, अक्टूबर 24 -- मशीनों का हो गया बूथवार और रिजर्व एलोकेशन प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधियों ने सूची पर किया हस्ताक्षर छपरा, नगर प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में का ईवीएम का दूसरा रैंडमाइजेशन आयोजित किया गया। एकमा के 356 बूथ के लिए 356 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 71 रिजर्व बीयू व सीयू और 107 वीवीपैट आवंटित किया गया। मांझी के 363 बूथ के लिए 363 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 79 रिजर्व बीयू व सीयू और 115 वीवीपैट दिये गये। बनियापुर के 377 बूथ के लिए 377 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 75 रिजर्व बीयू, सीयू और 113 वीवीपैट मिले । तरैयां के 354 बूथ के लिए 354 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 70 रिजर्व बीयू, सीयू और 106 वीवीपैट दिया गया। मढ़ौरा के 333 बूथ के लिए 333 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 66 रिजर्व बीयू, सीयू औ...