सासाराम, नवम्बर 8 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में मतदान पदाधिकारियों व प्रेक्षकों का तृतीय रैंडमाइजेशन किया गया। डीएम द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों यथा- दिनारा, चेनारी, सासाराम, करगहर, नोखा, डेहरी व काराकाट विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान पदाधिकारियों व माइको प्रेक्षकों से संबंधित डाटा का तृतीय रैंडमाइजेशन का कार्य संपन्न कराया गया, जिसमें सभी केंद्रीय प्रेक्षक, एसपी, सभी निर्वाची पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग, जिला सूचना व जन संपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...