सीवान, अक्टूबर 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समहारणालय के सभागार में बुधवार को विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रैंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सभी सामान्य प्रेक्षकगण, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान 105 सीवान विधान सभा के लिए प्रेक्षक सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, 106 जीरादेई के प्रेक्षक दिव्य प्रकाश गिरी, 107 दरौली सुरक्षित के प्रेक्षक ई सरवनवेलराज, 108 रघुनाथपुर के प्रेक्षक शेखर विद्यार्थी, 109 दरौंदा के प्रेक्षक ब्रह्मनीत कौर ,110 बड़हरिया के प्रेक्षक अमगोथु रंगा नाइक, 111 गोरियाकोठी के प्रेक्षक बचनेश कुमार अग्रवाल, 112 महाराजगंज के प्रेक्षक सी. मुरूगन के साथ 105 सीवान के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर ...