काशीपुर, जुलाई 28 -- काशीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया के दौरान पुलिस, प्रेक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं, राजकीय प्राथमिक विद्यालय एस्कॉर्ट फार्म स्कूल में बने बूथ पर प्रधान पद के प्रत्याशियों के एजेंटों के बीच पानी पिलाने को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष का एजेंट दूसरे पक्ष के व्यक्ति को केंद्र में बार-बार जाने से रोकने की बात करने लगा। इस पर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ने लगी। केंद्र के गेट पर भीड़ एकत्रित हो गई, जिस पर पुलिस को मामला शांत करवाना पड़ा। पुलिस कर्मी ने दोनों पक्ष के लोगों को वापस भेज दिया और केंद्र से दूर रहने के लिए कहा। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवलालपुर अमरझंडा में बूथ एजेंटों के बीच अपने पक्ष में मतदान कराने की बात पर नोक-झोंक हो गई। मामला बढ़ते देख पुलिस...