बरेली, जुलाई 5 -- 27वीं प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का एक से चार जुलाई तक मथुरा में आयोजन हुआ। इसमें बरेली शूटिंग अकादमी के खिलाडियों ने आठ पदक अपने नाम किये। अकादमी के जितेंद्र कुमार मीना ने आईएसएसएफ की सीओसी में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही 10 मीटर एयर रायफल सीनियर पुरुष आईएसएसएफ इवेंट में भी जितेंद्र कुमार मीना ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल किया। कोच अमित यादव ने एयर रायफल मास्टर वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सीनियर पिस्टल वर्ग में मनी मल्होत्रा, गुनगुन और वंशिका की टीम ने कांस्य पदक जीतकर अकादमी का नाम रोशन किया। गरिमा ने जूनियर रायफल वर्ग में रजत पदक और उत्कर्ष गौरव ने यूथ वर्ग में कांस्य पदक हासिल किये। बरेली शूटिंग अकादमी के अब तक 40 खिलाडियों ने उत्तर प्रदेश शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई...