बुलंदशहर, जुलाई 29 -- शहर के डीएम रोड पर स्थिति जीरो कूल शूटिंग एकेडमी के कोच मनीष चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टेट रायफल असोसिएशन लखनऊ के द्वारा दिल्ली के करनी सिंह शूटिंग रेंज पर 28 वीं प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 10 निशानेबाजों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। यश चौधरी आई एस एस एफ एयर पिस्टल जूनियर वर्ग 567/600, चाहत शर्मा आई एस एस एफ एयर पिस्टल जूनियर वूमेन वर्ग 544/600, शिवेंद्र रोशा आई एस एस एफ एयर पिस्टल जूनियर वर्ग 555/600, केतव माहेश्वरी एन आर एयर पिस्टल सब यूथ वर्ग 316/400, तुलिका यादव एन आर एयर पिस्टल सब यूथ वूमेन वर्ग 296/400, कृष्णा कुमार एन आर एयर पिस्टल जूनियर वर्ग 557/400, हर्ष वर्धन एन आर एयर रायफल वर्ग 354/ 400, हर्षित चौधरी 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर वर्ग 233/ 300, अनुज दलाल 50 मीटर फ्री पिस...