लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनिवार्य रूप से प्री स्कूल किट का प्रयोग कर बच्चों को शिक्षा दी जाए। तीन घंटे आंगनबाड़ी केंद्रों पर खेल-खेल में शिक्षा की व्यवस्था को सख्ती से लागू कराया जाए। यह निर्देश महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने दिए। शुक्रवार को योजना भवन में पोषण व माता-बाल देखभाल विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंत्री बेबी रानी मौर्य ने छह वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था एवं देखभाल व शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए सघन निरीक्षण किए जाने के भी निर्देश दिए। कार्यशाला में सभी मंडलायुक्त, डीएम व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। आगामी नवंबर में पांचवी राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था एवं देखभाल व शिक्षा पर आध...