मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता प्री वेडिंग शूट के विरोध में मारवाड़ी महिलाओं ने मुहिम छेड़ी है। महिलाओं ने प्री वेडिंग शूट में पाश्चात्य सभ्यता का विरोध किया है। उनका कहना कि इससे तलाक के मामले बढ़ रहे हैं। इन महिलाओं ने भारतीय संस्कार के तहत प्री वेडिंग शूट करवाने को अभियान की शुरुआत की है। गुरुवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने इसका विरोध करते हुए एक वीडियो भी बनाया। समिति की राधा केजरीवाल ने कहा कि संस्था की सभी बहनों ने भारतीय संस्कार के तहत प्री वेडिंग शूट करने का निर्णय लिया है। समाज में प्री वेडिंग शूट का चलन पिछले 8-10 साल में शुरू हुआ है। यह तेजी से फैल रहा है। इससे समाज में कुरीतियों का समावेश हो गया है और तलाक की संख्या भी बढ़ती जा रही है। महिलाओं ने कहा कि हम किसी भी शादी में दूल्हा-दुल्हन के जीवन...