कानपुर, मई 3 -- शीलिंग हाउसमें एनसीईआरटी रीजनल प्री योगा ओलंपियाड का आयोजन अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शीलिंग हाउस स्कूल में शनिवार को एनसीईआरटी रीजनल प्री योगा ओलंपियाड का आयोजन हुआ। अंडर-14 व अंडर-17 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन परवेज एफ रुस्तम, एसके धवन, एमएल शुक्ला, प्रिंसिपल वनिता मेहरोत्रा, अलका माली, डॉ. एसएल यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में कानपुर नार्थ से अर्नव दुबे प्रथम, मेरठ से मयंक द्वितीय और श्रेयांश तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-14 बालिका वर्ग में कानपुर नार्थ की प्रतिष्ठा सिंह प्रथम, ईशास्वी रस्तोगी द्वितीय और अभव्या तिवारी तृतीय स्थान पर रहीं। कानपुर नार्थ से ...