हल्द्वानी, मई 26 -- उत्तराखंड में प्री-मॉनसून की बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बारिश के बाद हल्द्वानी, देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार,रुड़की समेत कई शहरों में प्रशासन के दावे भी बह गए हैं। नैनीताल जिले के हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक हुई बारिश से तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। पंतनगर विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ़ आरके सिंह ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उनका दावा है कि यह आंकड़ा पिछले दस सालों में 25 मई को दर्ज किए गए तापमान में सबसे कम है। डॉ. सिंह के अनुसार, इससे पहले 25 मई 2015 को अधिकतम तापमान इतना कम रहा था। यह मौसमी बदलाव अचानक हुई बारिश और बादलों के कारण हुआ है। जिससे तापमान में गिरा...