मोतिहारी, मई 20 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका नगर परिषद क्षेत्र में प्री मॉनसून नाली उड़ाही नहीं होने से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुयी है। रविवार को मॉनसून पूर्व हुयी बारिश के बाद ढाका घोड़ासहन रोड में चैनपुर ढाका ब्रह्मस्थान के समीप जलजमाव हो गया था, जिसे सोमवार को नगर परिषद द्वारा सेक्शन मशीन से पानी को हटाकर जलजमाव को दूर किया गया। उक्त स्थल पर सड़क के एक ओर नाली है। लेकिन नाली की उंचाई ज्यादा होने के कारण सड़क से पानी नहीं निकल पाता है। वहीं दूसरी ओर ब्रह्मस्थान के समीप नाला का कार्य अधूरा होने के कारण पानी निकासी नहीं हो पाता है। वार्ड न. 9 व 10 में नाली की उड़ाही नहीं होने से सड़क पर नाली का पानी बह रहा है। नाली उड़ाही नहीं होने के कारण बारिश में चारों ओर जलभराव हो जाता है, जो बाद में समाप्त होता है। ढाका नगर परिषद में नाली की सफ...