देवघर, अक्टूबर 10 -- पालोजोरी प्रतिनिधि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत सत्यापित कॉपी सौंपने का निर्देश प्रखंड संसाधन केंद्र पालोजोरी द्वारा सभी स्कूलों के संयोजकों को दिया गया था। बार-बार निर्देश के बावजूद प्रखंड के लगभग 100 स्कूलों द्वारा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की सत्यापित प्रति अभी तक बीआरसी में जमा नहीं की गई है। जबकि मांग जिला कल्याण कार्यालय द्वारा बारंबार की जा रही है। ऐसे में बीईईओ अमिताभ झा ने उन विद्यालयों के संयोजकों को दो दिनों के अंदर प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित सत्यापित कॉपी सौंपने का निर्देश दिया है। निर्देश का अनुपालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की बात भी बीईईओ द्वारा की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...