बोकारो, जनवरी 22 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बुधवार को उप विकास आयुक्त् शताब्दी मजूमदार ने जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मानिटरिंग कमेटी की बैठक की। बैठक में एमडीएम व प्री-पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी। डीडीसी ने निर्देश दिया कि प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन निबंधन कार्य को गति देने के लिए सभी संबंधित 68 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ अविलंब बैठक आयोजित की जाए। बैठक के माध्यम से निबंधन की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निबंधन प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए पिरामल फाउंडेशन के फैलो को प्रखंडवार टैग किया जाए, ताकि प्रत्येक प्रखंड में कार्य की सतत निगरानी हो सके। डीडीसी ने निर्देश दिया कि ऑनलाइन निबंधन कार्य की प्रतिदिन वर्चुअल माध्यम से समीक्ष...