रामगढ़, जून 6 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा स्टील फाउंडेशन से संचालित प्री-मैट्रिक कोचिंग में नामांकित छात्रों ने एक बार फिर मैट्रिक परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। कोचिंग में कुल 561 नामांकित छात्रों में से 545 ने परीक्षा दी और सभी ने उत्कृष्ट अंकों के साथ सफलता प्राप्त की। इनमें से 70 छात्रों ने डिस्टिंक्शन (75% से अधिक अंक) प्राप्त किए, जबकि 323 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की। अमृता गुप्ता और शगुन कुमारी ने क्रमशः 95% से अधिक अंकों के साथ जिला स्तर पर पहला और दसवां स्थान प्राप्त किया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस पहल का दायरा बढ़ाया गया, जिसमें रामगढ़ के 11 केंद्रों पर गणित, अंग्रेज़ी और विज्ञान विषयों के लिए कुल 1,846 छात्रों ने कोचिंग के लिए नामांकन किया। जय हिंद विद्या निकेतन, सोनडीहा की छात्रा अमृता गुप्ता, ...