लखनऊ, जून 16 -- यूपी के तीन दर्जन से अधिक जिलों में प्री मानूसनी बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। वहीं, आकाशीय बिजली और भारी बारिश से कई जगह तबाही भी हुई। श्रावस्ती, गोंडा, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती और महाराजगंज में सात लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए और सिग्नल फेल हो गए। नतीजतन 22 ट्रेनें घंटों लेट हुईं। कुछ डायवर्ट तो कुछ को निरस्त करना पड़ा। अमौसी स्थित प्रादेशिक मौसम मुख्यालय के अनुसार मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवा में सक्रिय विक्षोभ की निचले क्षोभमंडल में पुरवा से प्रतिक्रिया हो रही है। इसी वजह से बारिश का यह सिलसिला शुरू हुआ है। इस दौरान प्रदेश के तराई इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। बरेली में सर्वाधिक 149.4 मिलीमीटर और नकुड़ (सहारनपुर) में 120 मि...