गिरडीह, दिसम्बर 2 -- अजय सिंह गिरिडीह। जैक मैट्रिक व इंटर 2026 की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होगी। जिले में बेहतर मैट्रिक-इंटर के रिजल्ट के लिए जिला शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। मैट्रिक की परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थियों की झिझक दूर हो सके। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने मैट्रिक परीक्षा से पहले 5 बार प्री बोर्ड परीक्षा लेने का प्लान तैयार किया है। यही नहीं प्री बोर्ड में जिस विषय में बच्चों का परफोरमेंस खराब रहेगा, वैसे बच्चों के लिए रेमेडियल क्लास भी चलेगा। इसके लिए डीईओ द्वारा जल्द एसओपी जारी किया जाएगा। सभी विद्यालयों में अभी तक एक बार प्री बोर्ड की परीक्षा हुई है। डीईओ वसीम अहमद ने बताया कि जिले के शत-प्रतिशत बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास हो सके, इसको ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किया गया है और स्कूलों को निर्देश दिया ...