गंगापार, जनवरी 13 -- मेजा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेजों व उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में प्री बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इस परीक्षा में कक्षा 10 व 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्न पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से भेजे गए हैं। जिला पंचायत इंटर औता के प्रधानाचार्य पवन कुमार शुक्ल ने बताया कि उनके कॉलेज में मंगलवार को कुल सात कक्षा कक्षों में इंटर व हाईस्कूल की परीक्षाएं आयोजित की गई। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के लिए यूपी बोर्ड की परीक्षा तैयारी करना है। उधर राम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा के प्रधानाचार्य डॉ. शिव प्रकाश पाठक ने बताया कि मंगलवार को उनके कॉलेज में हाई स्कूल के 297 व इंटर के 290 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। बताया कि डीआईओएस की ओर से प्रश्न पत्र चार दिन पहले...