नोएडा, दिसम्बर 29 -- नोएडा, संवाददाता। जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों को 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार ये परीक्षाएं छह जनवरी से 19 जनवरी के बीच विद्यालय स्तर पर आयोजित होंगी। अहम बात यह है कि पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आए अतिरिक्त प्रश्नपत्रों की कॉपी कॉलेजों में पहुंचाई जा रही हैं, इन्हीं पेपर को परीक्षार्थी हल करेंगे। इससे स्पष्ट है कि पूरे जिले में एक दिन में विषय की परीक्षा होगी। अब तक परीक्षार्थी प्री-बोर्ड परीक्षा कॉलेज स्तर पर बने प्रश्न पत्र और समय सारणी के आधार पर देते थे। इस बार इसमें परिवर्तन किया गया है। पहली बार यूपी बोर्ड की तर्ज पर हाईस्कूल और इंटरमीडिए की प्री-बोर्ड परीक्षाएं होंगी। प्र...