गुड़गांव, जनवरी 28 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा के बाद अब छात्र प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे। मंगलवार को जिले के 130 सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई है। इसमें जैबकपुरा, सिविल लाइंस, सेक्टर-4 समेत अन्य स्कूलों में कक्षा 10वीं में कंप्यूटर साइंस और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भौतिक विज्ञान विषष में अंतिम परीक्षा दी। सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा हुई। इस परीक्षा के बाद अब प्रायोगिक परीक्षाएं तीन फरवरी से शुरू होगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 के लिए नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 03 से 18 फरवरी तक प्रात: 09:00 बजे से सांय 02:00 बजे तक संचालित होंगी। इसमें सीनियर सेकें...