मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों में प्री फैब, बेंच डेस्क से लेकर बिहार दर्शन की राशि का हिसाब लेने को बुधवार से प्रखंड स्तर पर कैम्प लगेगा। प्रखंडवार इसके लिए शिड्यूल बनाया गया है। इस कैम्प में जिले से भी कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में 20 करोड़ से अधिक का हिसाब अबतक नहीं मिला है। मंगलवार को वीसी में अपर मुख्य सचिव ने इसकी समीक्षा की। समीक्षा में बिहार दर्शन योजना के साल 2015-16 में भी दी गई राशि की उपयोगिता का पत्र अबतक नहीं मिलने का मामला सामने आया। इसके अलावा प्री फैब, बेंच डेस्क की राशि का भी हिसाब बकाया है। सभी हेडमास्टर को निर्देश मिला है कि संबंधित प्रखंड में अपने शिड्यूल के अनुसार उपस्थित होंगे। डीपीओ लेखा योजना ने निर्देश दिया है कि प्री सीएफएमएस और पोस्ट सीएफएमएस का मूल बिल हेडमास्टर खुद या ...