लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- लखीमपुर, संवाददाता। आंगनबाड़ी शिक्षा (प्री प्राइमरी शिक्षा) में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। एनआईसी में वीडियो कान्फ्रेंशिंग में चल रहे राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत पोषण भी पढ़ाईभी सप्ताह की शुरुआत की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बेहतर काम करने वाली कार्यकत्रियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा रॉकेट लर्निंग के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कौशल संवर्धन के प्रशिक्षण सत्रों के संचालन के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र को बाल केन्द्रित शिक्षा कामजबूत स्तंभ बनाया जा रहा है। रॉकेट लर्निंग के जिला समन्वयक बृजेंद्र अग्निहोत्री ने बताया समुदाय व बच्चों के अभिभावकों को आंगनबाड़ी केंद्र से जोड़ने के प्रयास किए...