गिरडीह, सितम्बर 27 -- गिरिडीह। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल एवं इसके प्री प्राइमरी मिलीमीटर्स बरगंडा और पचम्बा शाखा में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर विद्यालय में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। देवी के विभिन्न स्वरुपों और महिषासुर दानव के अंत पर आधारित नाटक में कक्षा प्री प्राइमरी के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षकों की देखरेख में विद्यालय में दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का आरंभ देवी दुर्गा की स्तुति से की गई। इसके बाद विद्यालय के नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों द्वारा डांडिया स्टिक के साथ शानदार प्रस्तुति दी गई। वहीं रंग बिरंगे वेश-भूषा पहने बच्चों ने गरबा नृत्य में भी अपना उत्साह दिखाया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र छात्रों द्वारा रामायण...