प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज। प्रदेश के 53074 को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों/बालवाटिकाओं में प्री प्राइमरी कक्षा के बच्चों को 53.07 करोड़ रुपये से स्टेशनरी दिलाई जाएगी। शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड ने वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 में कुल 53074 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों/बालवाटिका के तीन से छह साल के बच्चों के लिए स्टेशनरी खरीद को मंजूरी दी है। प्रति माह की एक हजार दर से 10 महीने के लिए कुल 53.07 करोड़ का अनुमोदन मिला है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पांच महीने के लिए 26.53 करोड़ का बजट जारी किया है। एसएमसी अध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय समिति खरीद करेगी। बच्चों के लिए पेंसिल, शार्पनर, आर्ट पेपर समेत 25 प्रकार के आइटम खरीदे जाएंगे। प्रयागराज की 1098 बालवाटिका के ...