मिर्जापुर, मार्च 7 -- मिर्जापुर,संवाददाता। वंडर बाक्स प्री प्राइमरी शिक्षा को रोचक और मनोरंजक बनाएगा। वंडर बाक्स एक तरह से जादू की झप्पी है। इसमें 19प्रकार के स्टेप्स शामिल हैं। वंडर बाक्स को व्यवहारिक रूप देने के लिए गुरुवार से दो दिवसीय प्री प्राइमरी शिक्षा से संबंधित वंडर बाक्स आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्धन के लिए दो दिवसीय जनपद स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला की शुरूआत हुई। नगर के लालडिग्गी स्थित रानी कर्णावती कंपोजिट स्कूल में आयोजित कार्यशाला के पहले दिन जनपद के सभी ब्लाकों के दो-दो एकेडमिक रिसोर्स पर्शन (एआरपी), आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को मिलाकर 56 लोग शामिल हुए। बतौर मास्टर ट्रेनर एसआरजी सरिता तिवारी और डायट की प्रवक्ता शिखा चौरसिया ने कार्यशाला में सभी को वंडर बाक्स की खुबियों के बारे में जानकारी दी। वंडर बाक्स में ब्लाक लेटर...