लखनऊ, जून 20 -- स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं को बिजली दर में दो प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। पॉवर कॉरपोरेशन ने बिजली दरें तय करने के लिए जो मसौदा नियामक आयोग में दाखिल किया है, उसमें यह प्रस्ताव दिया है। इसके अतिरिक्त पॉवर कॉरपोरेशन ने ऑनलाइन पेमेंट करने वाले उपभोक्ताओं को भी सहूलियत का प्राविधान किया है। इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं से सुविधा शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं, अगर 4000 हजार रुपये तक का भुगतान उपभोक्ता डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करता है तो भी उसे कोई अतिरिक्त शुल्क जमा नहीं करना होगा। बिजली की नई दरें तय करने के लिए पावर कॉरपोरेशन ने नियामक आयोग में जो मसौदा दाखिल किया है, उसमें उसने बड़े पैमाने पर दरों में बढ़ोतरी की मांग की है। इस पर चारों तरफ से विरोध जताया जा रहा है। हालांकि, स्मार्ट प्र...