जामताड़ा, जून 18 -- प्री नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा असर जामताड़ा,प्रतिनिधि। आसनसोल मंडल के काली पहाड़ी में डाउन दामोदर-काली पहाड़ी सेक्शन पर नई रनिंग लाइन चालू करने के कारण 18 जून से 22 जून तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। जिस कारण ट्रेनों के परिचालन पर प्रतिकुल असर पड़ेगा। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि 18 जून को 63518 आसनसोल-बर्द्धमान मेमू व 63515 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू रद्द रहेगी। वहीं 19 जून को 63513 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू रद्द रहेगी। बताया कि 20 जून को 63513 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (20 जून को होने वाली यात्रा) व 13504 हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि 21 जून को 63513 बर्द्धमान-आसन...