रुडकी, अगस्त 11 -- 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के तत्वावधान में सोमवार को फोनिक्स विश्वविद्यालय में चल रहे प्री थल सेना शिविर का एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड के विभागाध्यक्ष मेजर जनरल रोहन आनंद ने निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द ही नई दिल्ली में होने वाले थल सैनिक शिविर में प्रतिभाग करने वाले कैडेटों को भी शुभकामनाएं दी। शिविर में पहुंचे ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी और कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह व एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड के विभागाध्यक्ष मेजर जनरल रोहन आनंद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार ने उन्हें प्रशिक्षण का भ्रमण कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...