नई दिल्ली, जनवरी 14 -- साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड कर रही हैं। महिलाएं साड़ियों के लिए क्रेजी हैं। शादी सीजन आने वाला है, अगर साड़ी शॉपिंग का प्लान है, तो इस बार Amazon Great Rupublic Day Sale के प्री डील्स का फायदा उठाएं और आधे से कम दाम में घर ले जाएं अपनी पसंदीदा साड़ी। इन फैंसी साड़ियों को पार्टी वियर से लेकर फेस्टिवल्स पर यहां तक कि किसी भी ट्रेडिशनल इवेंट्स पर कैरी किया जा सकता है। ये लाइटवेट साड़ियां सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए परफेक्ट रहेगी। तो आइए एक्सप्लोर करते हैं, फैंसी साड़ियों के कुछ लिए बेस्ट ऑप्शंस। Akhilam की जरी वर्क बनारसी सिल्क साड़ी में मॉडर्न ट्रेडिशनल लुक क्रिएट कर सकती हैं। ये लाइटवेट है और देखने में सिंपल और एलिगेंट है। इसे पार्टी वियर से लेकर फेस्टिवल्स पर आराम से कैरी किया जा सकता है। खासकर ये उन महिलाओं के लिए पर...