चतरा, जून 7 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। शनिवार को सिमरिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत हुरनाली एवं जांगी में विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025-26 चलाया गया है। यह अभियान प्रखंड के चाड़रम, जांगी, देलहों, मनातू, लेपो, हुरनाली में चलाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केंद्र चतरा के वरीय वैज्ञानिक सह प्रबंधक डॉ रंजय कुमार, आईसीएआर-आईआईएबी के वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार कृषि विज्ञान केंद्र चतरा के वैज्ञानिक डॉ धर्मा उरांव द्वारा खरीफ मौसम में फसलवार उन्नत तकनीको के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि खेती की तैयारी कर खेती करने को लेकर उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी सहित राज्य एवं केंद्र प्रायोजित किसान उपयोगी कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं और नीतियों का लाभ लें। साथ ही बागवानी एवं बैगन के फसलों का निरीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी प्रखंड तकनीक...