बेगुसराय, अगस्त 6 -- बेगूसराय/तेघड़ा, हिटी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल खेल प्रतियोगिता 2025 अंडर 17 बालक वर्ग का शानदार आगाज बुधवार को यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा में हुआ। मधेपुरा और किशनगंज के बीच खेले गए पहले प्री क्वार्टर फाइनल में मधेपुरा ने किशनगंज को 2-0 से हराया। मधेपुरा की ओर से करण ने 1 और प्रकाश ने भी एक गोल दागे। किशनगंज की टीम कोई गोल नहीं कर पाई। पटना और जमुई के बीच खेले गए दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में जमुई ने पटना को 1 गोल से हराया। मैच में 1 मात्र गोल जमुई की ओर से अविनाश ने किया। पटना की टीम की ओर से कोई गोल नहीं हुआ। इसके पहले पहला मैच कैमूर और शिवहर के बीच खेला गया। शिवहर ने कैमूर को 5-2 से हराया। शिवहर की ओर से चुन्नू ने ने 2 और मो. अनवर ने 1 गोल दाग...