अमरोहा, फरवरी 13 -- क्षेत्र के गांव हलपुरा में संचालित शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को डीएम निधि गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता में अयोध्या, कानपुर, सहारनपुर, वाराणसी, अलीगढ़, संभल, बिजनौर, बागपत व अमरोहा समेत कुल 10 टीमों के पहलवान फ्री स्टाइल के अलग-अलग भार वर्गों की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जिला ओलंपिक संघ ने विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार की घोषणा भी की है। पहले दिन प्री क्वार्टर फाइनल के 70 किग्रा भार वर्ग के पहले मुकाबले में अयोध्या के सर्वेश गौड़ ने मेरठ के प्रदीप कुमार को 14-10 से हराया। वहीं अमरोहा के रोहनपाल ने बागपत के शहदाब को 08-05 से हराया। इसके अलावा वाराणसी के गोलू ने अलीगढ़ के नदीम व संभल के अमिषेक ने सहारनपुर के मोहम्मद आयान को सीधे मुकाबले म...