फरीदाबाद, अगस्त 30 -- पलवल,संवाददाता। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित की जा रही चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग चैंपियनशिप में देशभर के 26 राज्यों की टीमों के 600 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दमखम दिखा रहे हैं। टीमों में हरियाणा की टीम में पलवल के चार खिलाड़ी भी जिला का नाम रोशन कर रहे हैं। नेशनल नेटबॉल चैम्पियनशिप के तीसरे दिन प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले आयोजित किए गए। इसमें राजस्थान बनाम पांडिचेरी की प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम 34-21 प्वाइंट से विजयी रही। इसी प्रकार असम बनाम छत्तीसगढ़ की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम 22-17 प्वाइंट, कर्नाटक बनाम हिमाचल प्रदेश की प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम 25-18 प्वाइंट, केरला बनाम उत्तर प्रदेश की प्रतियोगिता में केरल की टीम 29-10 प्वाइंट, हरियाणा बनाम मेघा...