महाराजगंज, सितम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गन्ना विकास परिषद गड़ौरा के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक डॉ. तेजप्रताप सिह ने गन्ना पर्यवेक्षकों और चीनी मिल कर्मियों के साथ बैठक की। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने कहा कि ग्राम पंचायतों में प्री-कलेन्डर का वितरण किया जा रहा है। ऐसे में किसान प्री-कलेन्डर प्राप्त कर सभी विन्दुओं को पढ़कर सुधार करा सकते हैं। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने बताया कि गन्ना समितियों में 30 सितंबर तक नए सदस्य बनाये जाएंगे। गड़ौरा परिषद कार्यालय पर 19 से 25 सितंबर तक समिति स्तर पर सट्टा प्रर्दशन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर गड़ौरा मिल के महाप्रबंधक राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...