रांची, अगस्त 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची जिला के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए पूर्व योगात्मक मूल्यांकन प्री एस-1 परीक्षा का आयोजन गुरुवार को किया गया। इसमें 2128 विद्यालयों के 167851 छात्रों ने भाग लिया। लगभग 86 प्रतिशत उपस्थिति रही। 30 अगस्त और एक सितंबर को भी परीक्षा होगी। डीएसई बादल राज ने कई विद्यालयों का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर अब परीक्षाओं से पहले प्री परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, ताकि छात्रों को बेहतर परिणाम के लिए तैयार किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...