दरभंगा, नवम्बर 27 -- दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल भवन में बुधवार को प्री एनेस्थेटिक क्लीनिक की शुरुआत हुई। दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी, उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार और एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरि दामोदर सिंह ने संयुक्त रूप से क्लीनिक को मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सुपुर्द किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अलका झा ने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन के मानकों पर खरा उतरने के लिए प्री एनेस्थेटिक क्लीनिक की स्थापना बेहद जरूरी थी। यहां मरीजों की जांच के लिए सभी आवश्यक उपकरण लगाए गए है। क्लीनिक की शुरुआत होने से ऑपरेशन के दौरान मरीजों को आने वाले कॉम्प्लिकेशन में 80 प्रतिशत कमी आएगी। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने कहा कि क्लीनिक की शुरुआत होने से मरीजों का इलाज और भी ज्यादा बेहतर हो सकेगा। हर त...