अंबेडकर नगर, मई 2 -- अम्बेडकरनगर। जनपद न्यायालय परिसर, पारिवारिक न्यायालय, कलेक्ट्रेट, पांचों तहसीलों, उपभोक्ता आयोग एवं विभिन्न विभागों में 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में तैयारी बैठकों का दौर जारी है। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने कृषि विभाग, दिव्यांगजन कल्याण निगम, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, गन्ना, भूमि संरक्षण, आबकारी, श्रम तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रीलिटीगेशन के वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने आयोजन के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक संख्या में वादकारियों को लाभान्वित करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...