मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- क्षेत्र के एक अस्पताल में शुक्रवार को प्रीमेच्योर शिशु की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस ने इस मामले में अस्पताल प्रशासन और चिकित्सक के लापरवाही ना देखते हुए फिलहाल कार्यवाही से इनकार कर दिया। नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी अकील की पत्नी ने 20 दिसंबर को नगर के एकअस्पताल में प्री मेच्योर शिशु को जन्म दिया। परिजन जिस समय प्रसूता को लेकर अस्पताल पहुंचे थे तो चिकित्सकों ने प्रसूता को अस्पताल में भर्ती करने से इनकार कर दिया लेकिन प्रसूता के परिजनों ने लिखकर दे दिया कि प्रसूता या शिशु के साथ कोई अनहोनी होती है तो चिकित्सक और अस्पताल प्रशासन की कोई जिम्मेदार नहीं होगी। परिजनों की सहमति मिलने के बाद शिशु का उपचार शुरू हुआ। गुरुवार देर रात बच्चों की अचानक हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई, जिस पर पर...