मेरठ, नवम्बर 18 -- शिशुओं के समय से पहले जन्म के कारणों में मां को हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, एनीमिया, थायरॉयड संक्रमण, आईवीएफ प्रेग्नेंसी, जुड़वा प्रेग्नेंसी, तनाव, धूम्रपान शराब का सेवन, कम उम्र या अधिक उम्र में गर्भधारण समेत अन्य समस्याएं होना प्रमुख वजह बनता है। यह जानकारी सोमवार को विश्व प्रीमेच्योरिटी दिवस पर न्यूटिमा हॉस्पिटल में नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमित उपाध्याय, डॉ. प्रियंका गुप्ता ने वार्ता के दौरान दी। समय से पहले पैदा होने वाले नवजात शिशु में संक्रमण, सांस की कमी, शरीर का तापमान बनाए रखने में कठिनाई, रक्तचाप और मस्तिष्क से जुड़ी जटिलताओं, आंखों-कानों की समस्याओं और विकासात्मक चुनौतियों का अधिक जोखिम होता है। दिवस का उद्देश्य यह संदेश देना है कि हर प्रीमेच्योर बच्चा नाजुक नहीं बल्कि विशेष देखभाल योग्य होता ह...