पाकुड़, अक्टूबर 6 -- पाकुड़िया, एसं। प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया मैदान में आगामी 16 से 26 अक्टूबर तक प्रीमियर लीग सीजन तीन क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। इस निमित्त पाकुड़िया डाक-बंगला परिसर में रविवार को 96 स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों का ऑक्शन किया गया। जिसमें 96 खिलाड़ियों को आठ टीम के स्थानीय फ्रेंचाइजी कंपनी ने 12/12 अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना। ऑक्शन में अवेंजर एलेवेन, शेरा एलेवेन, लाइग एलेवेन,पीके एलेवेन, पीएसके, मास्टर ब्लास्टर, पावर हिटर एवं यंग स्टार के फ्रेंचाइजी की उपस्थिति में ऑक्शन संपन्न हुआ। ऑक्शन में एक टीम के फ्रेंचाइजी को 120 पॉइंट दिया गया था। प्रत्येक फ्रेंचाइजी के द्वारा 12 खिलाड़ियों को 120 पॉइंट के अंदर ही चुनाव कर अपना टीम बनाना पड़ा। पाकुड़िया प्रीमियर लीग (पीपीएल) क्रिकेट क्लब के सदस्य अनूप कुमार, भवेश कुम...