लोहरदगा, अक्टूबर 31 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा में लोहरदगा प्रीमियर लीग का आयोजन भव्य रूप से करने की तैयारी अंतिम चरण है। तीन नवंबर से शुरू हो रही इस लीग के लिए खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी उत्साहित हैं।लोहरदगा सांसद सह जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने लीग में खेल प्रेमियों की बड़ी भागीदारी को लेकर प्रचार वाहन को रवाना किया। मौके पर सांसद ने कहा कि एलपीएल का आयोजन ऐतिहासिक होगा। यहां के खिलाड़ियों को अंतरर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। जिससे यहां छिपी हुई प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। श्री भगत ने कहा कि टूर्नामेंट में सिर्फ बाल नहीं सपने भी उड़ान भरेगा। यह सिर्फ खेल का नहीं आत्मसम्मान का भी मंच है। प्रीमियर लीग के संयोजक अभिनव सिद्धार्थ भगत ने कहा कि युवा खिलाड...