सहारनपुर, सितम्बर 30 -- सहारनपुर प्रीमियर लीग में मंगलवार को सहारनपुर चैलेंजर्स ने राइजिंग स्टार्स को 151 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मो. कैफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित मुकाबले में सहारनपुर चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 231 रन बनाए। टीम के लिए मो. कैफ ने शानदार 68 रन, सचिन ने 44 और उज्जवल ने 34 रन जोड़े। राइजिंग स्टार्स की ओर से सौरव ने 4 विकेट लिए। जवाब में राइजिंग स्टार्स की टीम 15 ओवर में मात्र 80 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से उज्जवल ने 30 और युवी ने 21 रन बनाए। चैलेंजर्स की ओर से वंश पाल व निर्देश ने 3-3 विकेट लिए। मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...