कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- अयोध्या प्रीमियर लीग कराटे प्रतियोगिता डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, अयोध्या में 28 सितम्बर को कराई गई। इसमें प्रतिभाग करने वाले जिले के बच्चों ने स्वर्ण व रजत हासिल किया। कराटे एशोसिएशन अध्यक्ष ने उन्हें बधाई दी। आयोजक मंडल ने स्पेशल चाइल्ड सम्भव प्रताप सिंह को प्रतियोगिता का चैम्पियन चुनते हुए स्पेशल ट्राफी व पांच सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इनके अलावा हर्षित सोनकर, देवासी कुशवाहा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। शाश्वत शर्मा, गरिमा यादव, आरोही मिश्र, महिमा यादव, अभिषेक, मानव सोनकर, शिवम्, रणवीर आर्या, साक्षी सिंह, गौरव यादव, जीत कुमार ने रजत और कांस्य पदक हासिल कर जनपद का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने कराटे एसोसिएशन कौशाम्बी की तरफ से प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में जाह्नवी शर्मा (ब्लैक बेल्ट) ...